मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर प्रवास के दौरान ओलंपिक जालोरी गेट विकास समिति की ओर से महात्मा गांधी अस्पताल आउटडोर के बाहर सडक को दुरस्त करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। समिति अध्यक्ष रामेश्वर जसमतिया और सचिव अनिल गोयल ने बताया कि पूर्व में संबंधित अधिकारियों को जालोरी गेट से ओलंपिक की ओर जाने वाली सडक को दुरस्त करवाने के लिये आग्रह किया था लेकिन रोड की हालत में कोई सुधार नहीं होने पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। इन्होंने बताया कि ये सडक चौबीसों घंटे व्यस्त रहती है, इसी सडक पर महात्मा गांधी अस्पताल का ट्रोमा सेंटर, आउटडोर, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल आदि हैं तथा दिनभर अन्य व्हीकल के अलावा एंबूलेंस और स्कूल बसों का भी आवागमन रहता है। यहां पर सडक छोटी होने एवं फुटपाथ नहीं होने से मिट्टी उड़ने से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ज्ञापन में बताया कि इस मुख्य सडक पर रोड लाईटें चालू नहीं होने व अंधेरे के कारण आये दिन दुघर्टनाएं होती हैं।