चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 21वें सेक्टर के खाली पड़े मकानां के पास निगम के सफाईकर्मियों और आसपास रह रहे लोगों द्वारा आए दिन कचरा डाले जाने से यहां डंपिंग स्टेशन की स्थिति बन गई है। ये स्थान मुख्य सड़क पर होने के कारण नगर निगम के स्वच्छता अभियान की सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं। यहां हर समय कचरे का अंबार लगा रहता है, जिसकी बदबू से इस क्षेत्र के आसपास रहने वालों का जीना दुर्भर हो गया हैं। साथ ही यहां दिन भर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता हैं। जब यहां आवारा पशु लड़ते हैं तो सड़क पर अफरा-तफरी मच जाती है। इसके कारण कई बार राहगीर चोटिल हो जाते हैं। आवारा पशु घरों के बाहर खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। पिछले 2 दिनों से जलदाय विभाग की पाइप लाइन के फूट जाने से कचरे के इस ढेर में पानी जमा हो जाने से पूरे क्षेत्र में बदबू फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में संबंधित विभाग को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।