मुस्कान ग्रुप की ओर से राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत जरूरतमंद विद्यार्थियां को गणवेश के स्वेटर और पोष्टिक आहार भेंट करने के कार्यक्रम का शुभारंभ चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 17 ई सामुदायिक भवन के सामने स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, आसोप की पोल से हुआ। विद्यालय प्रबंधन ने स्वेटर और पौष्टिक आहार वितरित करने के लिए आरबीएल माथुर और चित्रा माथुर का आभार व्यक्त किया। मुस्कान ग्रुप संस्थापक इंजिनीयर निर्मल माथुर ने बताया कि मुस्कान ग्रुप का ध्येय है कि शिक्षा के इच्छुक विद्यार्थी आर्थिक या किसी भी प्रकार के अभाव के कारण विद्यालय से विमुख नहीं हों। उन्हांने बताया कि स्वेटर, पौष्टिक आहार वितरित करने के साथ ही पूर्व मे गणवेश के जूते मोजे पहनाने का महाअभियान अनवरत जारी रहेगा।