मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत 5-5 लाख रुपए प्रति परिवार दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए तथा घायलों के लिए 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिए जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने भूंगरा दुर्घटना में पूरी सूझबूझ और वीरता का परिचय देने वाले कांस्टेबल डूंगर सिंह को कर्तव्यनिष्ठा के लिए हेड कांस्टेबल पद पर गैलंट्र्री/आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री गहलोत ने इस घटना में त्वरित कार्यवाही को लेकर शेरगढ़ की उपखण्ड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया की भूमिका और त्वरित कार्यवाही भरी कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद से ही वे लगातार जिला प्रशासन के सम्पर्क में हैं और घायलों के इलाज के बारे में अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई महिलाएं व बच्चे अत्यधिक रूप से झुलसे हैं, यह चिन्ताजनक है। इस स्थिति में डॉक्टरों से बातचीत कर समुचित इलाज प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुर्घटना की जांच के लिए जिला कलक्टर को भी निर्देश दिए गए हैं। गहलोत ने जिला कलक्टर को गैस एजेंसियों से संवाद कर उन्हें नियमित मेंटेनेंस एवं नई गाइडलाइंस बनाने के निर्देश दिए ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।