12वीं राष्ट्रीय स्तरीय चर्म एंव रति रोग विभाग की तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस राजधानी जयपुर में आयोजित की गई। कॉन्टैक्ट डर्मेटाइसिस विषय पर आयोजित की गई कॉन्फ्रेंस में विभिन्न मेडिकल कॉलेज के पीजी स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इसमें जोधपुर की डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज की टीम के स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया। चर्म रोग विभाग के तृतीय वर्ष स्टूडेंट डॉ राहुल सिंगडोदिया और डॉ दीप्ति राजौरिया ने क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं शोध पत्र प्रस्तुति में सेकेंड इयर की स्टूडेंट डॉ स्वाति शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया। डॉ स्वाति ने हस्त एक्जिमा गंभीरता मूल्याकंन स्कोर और जीवन की गुणवत्ता पर पड़ने वाले असर का संबंध विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के पिं्रसिपल डॉ दिलीप कच्छवाह ने स्टूडेंट्स को बधाई दी।