डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के एमडीएम अस्पताल स्थित फैमिली हॉस्टल संख्या 7 में एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। बाद में इसे पुलिस को सौंपा गया। इसके पास से स्टेथोस्कोप पैपर स्प्रे, चाबियों का गुच्छा और चाकू मिला। छात्रों ने छात्रावासों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। इन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को चेतावनी दी कि छात्रावासों की सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई तो उन्हें सख्त कदम उठाना पड़ेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी। गौरतलब है कि फैमिली हॉस्टल संख्या 7 में पिछले एक वर्ष से बढ़ती चोरी की वारदातों से रेजिडेंट डॉक्टर्स परेशान हैं। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इनका कहना था कि पिछले एक वर्ष से फैमिली हॉस्टल संख्या 7 में चोरी की वारदातें लगातार हो रही है। इसमें डॉक्टर्स के लेपटॉप, मोबाइल सहित कीमती सामान चोरी हो रहे हैं।