23वें जोधपुर पोलो सीजन में बुधवार को खेले गए मैचों में मेयो कॉलेज और उम्मेद भवन पैलेस टीम ने जीत दर्ज की। उम्मेद भवन पैलेस कप अरीना पोलो टूर्नामेंट में मेयो कॉलेज ने बालसमंद टीम को साढ़े चार गोल के मुकाबले 14 गोल कर साढ़े नौ गोल के अन्तर से जीत दर्ज की। मेयो कॉलेज के पेपसिंह भलासरिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए छह गोल किए। वहीं योगेश्वरसिंह और कीर्तिदेव बर्मनसिंह ने तीन-तीन गोल किए। दूसरे मैच में उम्मेद भवन पलैस टीम ने इंडियन नेवी टीम को आठ के मुकाबले सोलह गोल कर आठ गोल के अन्तर से हराया। उम्मेद भवन पैलेस की टीम के साविर मेहराज गोदारा ने सात गोल किए। वहीं साविर के पिता धु्रवपाल गोदारा ने छह गोल किए।