शहर के मंडोर इलाके में आए एक निजी अस्पताल के मेल नर्स के साथ लूट हो गई। उसका आईफोन स्कूटी सवार दो युवक छीनकर भाग गए। घटना के समय वो अस्पताल जा रहा था। मंडोर पुलिस अब इसमें जांच पड़ताल कर रही है। मंडोर पुलिस थाने में मूलत धोलिया लाठी जैसलमेर हाल पीजी हॉस्टल नयापुरा निवासी दीपक पुत्र हरीशचंद्र विश्रोई ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह मारवाड़ अस्पताल में नर्स पद पर कार्यरत है। बुधवार को वह ड्यूटी पर जा रहा था। जब वो रणबंका रिसोर्ट के पास पहुंचा तो एक स्कूटी पर पीछे से दो युवक सवार होकर आए उसका मोबाइल छीन ले गए। आईफोन के कवर में ही उसका एसबीआई का एटीएम कार्ड भी था। मंडोर पुलिस अब अज्ञात शख्स के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। स्कूटी के नंबर पीडित नहीं देख पाया। स्कूटी सफेद रंग की होना बताया गया है।