यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ वैसे तो यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहती है। लेकिन मोबाइल मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमावत ने सोमवार को शहर के अतिव्यस्तम पावटा चौराहे पर यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाली बसां, सिटी बसों, चार पहिया और दुपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। मोबाइल मजिस्ट्रेट ने वाहनों के आगे नेम प्लेट लगाने वालों पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज किया। मोबाइल मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से वाहनों चालकों में एक बार तो हड़कम्प सा मच गया।