मैने जंगल और पेड़ बचाने के लिए हार नहीं मानी। 2009 में जंगल माफिया ने मेरे घर में डकैती करवा दी। मुझ पर कई बार जानलेवा हमले किए गए। ये कहना है पद्मश्री से सम्मानित लेडी टार्जन कही जाने वाली प्रख्यात पर्यावरणविद् झारखंड की जमुना टुडू का। वे बुझावड़ स्थित मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित ‘पर्यावरण संरक्षण‘ विषयक संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता बोल रही थीं। कार्यक्रम में जमुना टुडू का भव्य स्वागत किया गया। पदम्श्री जमुना टुडू अपनी जोधपुर यात्रा पूरी कर गुरूवार सुबह दिल्ली प्रस्थान कर गईं।