प्राणघातक हमले के बाद युवक की मौत को लेकर परिजनों ने अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना दिया और परिवार को आर्थिक मदद और आरोपियों के गिरफ्तार करने की मांग की।
बोरानाडा थाना क्षेत्र में भांडू गांव में रास्ते के मामूली विवाद के बाद नरपत सिंह पर चार लोगों ने हमला कर दिया था। इसमें नरपत सिंह के सिर पर गहरी चोट लगी और उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद बड़ी संख्या में परिजन अस्पताल की मोर्चरी में इकट्ठा हुए और आरोपियों को गिरफ्तार करने, परिवार को आर्थिक मदद देने और आश्रित को नौकरी देने की मांग करने लगे। परिजनों ने बताया कि नरपत सिंह की उम्र महज 28 साल थी और उसके छोटे बच्चे हैं। जिसके चलते परिवार पर अब विकट समस्या आ गई है। परिजनों ने मृतक की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति देने और बच्चों के लिए आर्थिक मदद देने की मांग की। वहीं बोरानाडा थाना पुलिस के अनुसार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और चौथे आरोपी की तलाश जारी है।