राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत के लिये तैयारियां जोरों पर हैं। इसमें युवा कांग्रेस भी अपना योगदान दे रही है। इसी को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान प्रभारी मोहम्मद शाहिद जोधपुर आये। उन्होंने सर्किट हाउस में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि राजस्थान में छह जिलों से यात्रा गुजरेगी। कांग्रेस ने पूरे राजस्थान के जितने जिलाध्यक्ष हैं और विधानसभा अधिकारी हैं। सभी को अलग-अलग जिले में जिम्मेदारी सौंपी है। उसी को लेकर समीक्षा बैठक जोधपुर जिले में यहां आयोजित की गई है। जोधपुर जिला कांग्रेस को कोटा जिला दिया गया है।