राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आगमन से पूर्व आमजन को आमंत्रित करने के लिए युवा कांग्रेस प्रदेशभर में आमंत्रण रैली का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में युवा कांग्रेस की ओर से बुधवार को आमंत्रण रैली का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस सचिव एवं राजस्थान प्रभारी मोहम्मद शाहिद अतिथि के रूप में शामिल हुए। युवा कांग्रेस जोधपुर देहात के नेतृत्व में निकाली गई आमंत्रण रैली सर्किट हाउस से रवाना होकर रातानाडा, जेएनवीयू हैड आफिस, भैरूजी चौराहा, मेडिकल चौराहा, 12वीं रोड़, शनिचर थान, जालोरी गेट, पावटा चौराहा से होते हुए वापिस सर्किट हाउस पहुंचकर सम्पन्न हुई।