भारत में विभिन्न तरह के त्यौहार मनाए जाते हैं। यूरो किड्स और प्राइमरी के विद्यार्थियों ने हैलोवीन को स्कूल परिसर में बड़ी धूमधाम से मनाया। विद्यार्थियों के द्वारा धारण किए गए नये-नये चेहरे सभी को आश्चर्यचकित करने वाले थे। इस उत्सव और बाल-दिवस के उपलक्ष में संस्था की डायरेक्टर पल्लवी परिहार ने बताया कि हैलोवीन के अनुसार भारतीय किसान अपनी फसलों को बुरी आत्माओं से बचाने के लिये नये-नये भूतिया चेहरे बनाते हैं।