ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए श्री बाबा रामदेव सेवा समिति की ओर से रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। हरि नगर-झंवर रोड़ स्थित एमके रीडिंग लाइब्रेरी में आयोजित किये जाने वाले शिविर के बैनर का शुक्रवार को विमोचन किया गया। इस अवसर पर जगत नारायण जोशी, पार्षद राजकुमार आसुदानी, किशन लावा, पार्षद सुमेर सिंह, मिश्रीलाल सुथार, हुकुम सिंह इंदा, मनोज कुमार आसुदानी और विजय जानयानी उपस्थित रहे।