जोधपुर के सरकारी अस्पतालों में रक्त की कमी को देखते हुए श्री जोधपुर वस्त्र व्यापार दलाल संघ और त्रिपोलिया बाजार मोती चौक व्यापार संघ की मेजबानी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। थैलेसीमिया पीड़ित रोगियों के जीवन को सुरक्षित करने के लिये दोनों संघों की ओर से सुखेश्वर बाड़ी डबगरां की गली कटला बाजार में रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि शहर के सरकारी अस्पतालों में रक्त की कमी देखी जा रही है। इससे थैलेसीमिया पीड़ित रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखकर कई संस्थाएं रक्तदान के लिये आगे आ रही हैं।