भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रजलानी गाँव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय की स्वीकृति जारी होने पर अभिभावकों और विद्यार्थियों में खुशी की लहर छा गई। विद्यालय में आगामी शिक्षा सत्र से ही विज्ञान संकाय की कक्षाएँ लगनी शुरू हो जाएंगी और विज्ञान विषय में रूचि रखने वाले विद्यार्थी प्रवेश लेकर अपने सपनों की उड़ान भर सकेंगे। रजलानी सरपंच पारस गुर्जर के अथक प्रयासों से विद्यालय में विज्ञान संकाय की स्वीकृति होने पर स्थानीय विद्यालय परिवार, विद्यार्थी, अभिभावक और ग्रामीणों ने उनका आभार जताते हुए खुशी जाहिर की है।