32.6 C
Jodhpur
Saturday, February 15, 2025

[google-translator]

Channel 24+ News Cover PageChannel 24+ News Cover PageChannel 24+ News Cover PageChannel 24+ News Cover Page

राजकीय पॉलटेक्निक महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

जोधपुर की राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में अंतर ब्रांच खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन मंगलवार को सभी खेलों के रोमांचक फाइनल मुकाबले खेले गये। कॉलेज पिं्रसिपल अंशु कुमार सहगल ने खुशी जाहिर करते हुए सभी ने निर्णायकों को, प्रतिभागियों को, तथा खेल प्रभारियों को सफल आयोजन के लिये बधाई दी। कब्बड्डी के फाइनल में मंडोर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के बीच रोमांचक मैच में इलेक्ट्रॉनिक्स ने विजय प्राप्त की। वॉलीबॉल के फाइनल में पेट्रोलियम एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के बीच मैच में इलेक्ट्रॉनिक्स की टीम विजेता रही। क्रिकेट फाइनल में मैकेनिकल तथा मंडोर की टीम के बीच का मैच समाचार प्राप्त होने तक मैकेनिकल ने 15 ओवर में 105 का लक्ष्य मंडोर टीम को दिया। रस्साकस्सी फाइनल में सिविल तथा मैकेनिकल के बीच मैच में सिविल की टीम विजेता रही। टेबल टेनिस के फाइनल मैच में मैकेनिकल ब्रांच के लेखराज पुरुष सिंगल में विजेता रहे तथा महिला सिंगल में कंप्यूटर साइंस ब्रांच की भव्या शर्मा ने विजय प्राप्त करी। चैस के फाइनल मैच में कंप्यूटर साइंस ब्रांच के पार्थो राय तथा तमन्ना चौहान विजेता रहे। कैरम के फाइनल मैच में कंप्यूटर साइंस ब्रांच के शुभम जांगिड़ तथा पायल विजेता रहे। बैडमिंटन के फाइनल मैच में महिला सिंगल में सिविल ब्रांच की रचना डाबला विजेता रही , महिला डबल में रचना डागला तथा दिव्यांशी शर्मा विजयी रही। पुरुष सिंगल में सेमिन रावत विजेता रहे , पुरुष डबल्स में रविंद्र विश्नोई तथा गजेंद्र सिंह ने विरोधी टीम पर विजय प्राप्त की। एथेलेटिक्स के फाइनल मैचों में 100 मीटर रेस पुरुष दिलीप भींचर, 100 मीटर रेस महिला गगन जाणी, 800 मीटर रेस पुरुष मनीश , 800 मीटर रेस महिला गगन जाणी विजेता रही। भाला फेंक में गजेंद्र सिंह , गोला फेक पुरुष में अनमोल कुमार सिंह, गोला फेक महिला में गगन जानी ,तश्तरी फेक पुरुष में अनमोल कुमार सिंह तथा तश्तरी फेंक महिला में गगन जानी विजयी रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

200,112FansLike
46,876FollowersFollow
40,188SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles