राजकीय महाविद्यालय जोधपुर में एनसीसी और एनएसएस की मेजबानी में संविधान दिवस और एनसीसी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. ललिता परिहार ने बताया कि संविधान दिवस पर महाविद्यालय के स्टूडेंट्स और स्टाफ ने शपथ ली। जेएनवीयू के गांधी अध्ययन केंद्र की ओर से भारतीय संविधान एवं महात्मा गांधी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें गांधी अध्ययन केंद्र के निदेशक डॉ. हेमसिंह गहलोत और एडवोकेट हेमंतसिंह परमार ने अपने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय में गांधीजी के जीवन पर फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता में डॉ. अंबेडकर का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई।