राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सूर्यनगरी की छात्रा राजनंदिनी ने गोल्ड मेडल जीत कर शहर का नाम गौरवान्वित किया है। राजनंदिनी के इस शानदार प्रदर्शन पर गाच्छा बाजार मोहल्ला विकास समिति की ओर से उनका अभिनन्दन किया गया। राजनंदिनी ने 57 किलो भार वर्ग ने नया रिकॉर्ड भी बनाया है। उनके नानाजी भी अपने जमाने के पहलवान थे। वे 1974 में कुश्ती के विजेता रहे थे। अब उनकी नाती ने ये प्रतियोगिता जीत कर अपना और शहर का नाम गौरवान्वित किया है।