राजस्थानी भाषा को लोगों तक पहुंचाने के लिए राजस्थानी युवा समिति के राष्ट्रीय सलाहकार राजवीर सिंह चलकोइ ने राजस्थानी फिल्म लव यू म्हारी जान को अधिक से अधिक लोगों को दिखाने का बीड़ा उठाया है। राजस्थानी युवा समिति के अध्यक्ष अरुण राजपुरोहित ने बताया कि राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलवाने के लिए चल रहे राजस्थानी युवा समिति के आंदोलन से लोगों को जोड़ने में ये कदम एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा। सचिव अरविंद जोशी ने बताया राजस्थानी फिल्म के माध्यम से लोग राजस्थानी भाषा से जुड़ेंगे। कुल 1000 हजार दर्शक राजस्थानी फिल्म लव यू म्हारी जान को देखने पहुंचे। राजस्थानी फिल्म के कलाकार अंशुल अवस्थी, अंकित भारद्वाज, गरिमा शर्मा, सुधा, कश्मीरा, डायरेक्टर मनोज कुमार पांडे और प्रोड्यूसर किरण ने राजस्थानी युवा समिति के राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिये चल रहे आंदोलन की सराहना की और इस बार राजस्थानी को राजभाषा बनाने का प्रण लिया।