मुख्यमंत्री ने डिजिफेस्ट के समापन समारोह में शिरकत करने से पहले राजस्थान डिजिटल यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा हर जिले में पहुंचेगी। वहां पर आमजन से बातचीत कर आईटी से उनके जीवन में आए बदलावों की जानकारी लेगी। एक माह बाद रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को सौंपी जाएगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर आगामी योजनाएं भी तैयार की जाएंगी। इस अवसर पर मंत्री डॉ सुभाष गर्ग सहित जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।