आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक शनिवार को जोधपुर आये। पाठक ने जयपुर में आयोजित होने वाली तिरंगा यात्रा के लिये कार्यकर्ताओं को न्यौता दिया। मीडिया से बात में पाठक ने कहा कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में हार भाजपा पचा नहीं पा रही है। भाजपा को हार स्वीकार करनी चाहिये और बड़ा दिल रखना चाहिये। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव हारने के बाद ऐसी राजनीति करती है। विपक्ष के एक मंच पर आने की बात पर उन्होंने कहा कि एक पार्टी के खिलाफ जुगलबंदी जनता पसंद नहीं करती और हम मुद्दे विहीन राजनीति पर विश्वास नहीं करते। आप राजस्थान विधानसभा चुनाव में 200 सीटों पर अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी। पंजाब में चल रहे खालिस्तानी मुद्दे पर राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि कहा कि पंजाब सरकार लॉ एण्ड ऑर्डर पर अच्छा काम कर रही है। पाठक ने कहा कि भाजपा के पास मुद्दे नहीं बचे हैं, हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है।