राजीविका परियोजना के कलस्टर लेवल फेडरेशन के माध्यम से कार्यरत राजस्थान प्रोफेशनल रिसॉर्स पर्शन की विभिन्न मांगों को लेकर राजीविका कार्मिक संगठन की ओर से सोमवार को एडीएम प्रथम एमएल नेहरा को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें कहा गया कि वो 2015 से अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे हैं। नियुक्ति के बाद उनका एक बार भी मानदेय नहीं बढ़ाया गया जबकि हर वर्ष मानदेय बढ़ाया जाना चाहिये। वहीं उनकी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें एरिया कोर्डिनेटर के रूप में लिया जाये, महिला आरपीआरपी को मातृत्व अवकाश प्रदान किया जाये। साथ ही राजीविका के अन्य कर्मचारियों की तरह ही आरपीआरपी को 30 दिन के अवकाश का प्रावधान किया जाये।