राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को जोधपुर पहुंचे। संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर, डीसीपी सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। पहले दिन उन्होंने जेएनवीयू के दीक्षांत समारोह में शिरकत की। राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार शाम 4.30 बजे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नॉलाजी निफ्अ के दीक्षान्त समारोह में हिस्सा लेंगे। वहां से सायं 6.20 पर रवाना होकर शाम 6.55 पर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा रात्रि 7 बजे राज्य विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।