राज्य वित्त आयोग राजस्थान की पंचायतीराज संस्थाओं के साथ संभाग स्तरीय बैठक मंगलवार को जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। इसमें आयोग के सदस्य डॉ. लक्ष्मणसिंह रावत, डॉ. अशोक लाहोटी, सदस्य सचिव एस.सी. देवाश्री, संयुक्त सचिव राजेश गुप्ता, वित्त आयोग सलाहकार शांतिलाल जैन एवं संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द मीना ने संबोधित करते हुए संभाग में पंचायतीराज संस्थाओं में राज्य एवं केन्द्रीय वित्त आयोग की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में संभाग भर के जिला प्रमुख, प्रधान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विकास अधिकारी सहित संभागस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।