66वीं राज्य स्तरीय छात्र वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय की मेजबानी में श्री उमेद राजकीय स्टेडियम जोधपुर में शुरू हुआ। इस प्रतियोगिता में 33 जिलों के 700 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के चैयरमेन राजेंद्र सिंह सोलंकी, रीको डायरेक्टर सुनील परिहार, जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार, महापौर कुंती परिहार, समाजसेवी जसवंत सिंह कच्छावाह सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। अतिथियों ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की विधिवत शुरूआत करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने का आहवान किया।