66वीं राज्य स्तरीय छात्र वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता का समापन समारोह श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के विभिन्न भार वर्ग में 33 जिलों के 546 खिलाड़ियों ने जोर आजमाइश की। इसमें से 20 खिलाडी ने स्वर्ण पदक, 20 ने रजत पदक और 40 खिलाडियों ने कांस्य पदक जीते। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र सिंह सोलंकी थे। अध्यक्षता जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने की। जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार, नगर निगम उतर की महापौर कुंती परिहार, उपमहापौर अब्दुल करीम, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला, मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी जोधपुर के सचिव मोहम्मद अतीक, पार्षद छोटू उस्ताद और इरफान बेली बतौर विशिष्ट अतिथि थे।