उदयपुर में आयोजित की गई 66वीं राज्य स्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता में जोधपुर जिम्नास्टिक खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जोधपुर का नाम राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम बार रिदमिक और एक्रोबैटिक्स जिमनास्टिक को शामिल किया गया। जिसके अंतर्गत जोधपुर की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रिदमिक जिम्नास्टिक में 17 और 19 वर्ष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रिदमिक जिमनास्टिक में दीया जैन 19 वर्ष छात्रा वर्ग में बेस्ट ऑल राउंडर रही। वहीं 17 वर्ष में भाविका बेस्ट ऑलराउंडर रही। साथ ही आर्टिस्टिक जिमनास्टिक के 17 वर्ष छात्र वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया और 19 वर्ष छात्र वर्ग में द्वितीय स्थान पर रहे। 19 वर्ष छात्रा वर्ग की आर्टिस्टिक जिमनास्टिक में जोधपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार जोधपुर दल ने कुल 37 पदक जीते। जिसमें 15 स्वर्ण पदक, 12 रजत पदक और 10 कांस्य पदक शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों का चेतनसा जिमनास्टिक केन्द्र पर अभिनन्दन किया गया।