स्कूली शिक्षा में पहली बार मलखंभ खेल को शामिल किए जाने के बाद जोधपुर में 66वीं राज्य स्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में 17 और 19 आयु वर्ग में राजस्थान के 20 जिलों से 424 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें 212 लड़के और 212 लड़कियां शामिल हैं। प्रतियोगिता की मेजबानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौपासनी हाउसिंग बोर्ड दूसरा पुलिया कर रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ महर्षि दयानंद स्मृति भवन मोहनपुरा पुलिया में किया गया। इस अवसर पर फिजिकल कॉलेज प्रिंसिपल ब्रह्मानंद महर्षि, माध्यमिक शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खीचड़, गौशाला मैदान खेल अधिकारी सुमित्रा पंवार सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।