बासनी स्थित रामेश्वर नगर में गणेश पांडाल गौ सेवार्थ भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। यहां ऋषिराज महाराज संगीतमय कथा का वाचन कर रहे हैं। कथा का शुभारम्भ कलश यात्रा से हुआ। देवनारायण भगवान मंदिर से रवाना हुई कलश यात्रा कथा स्थल पहुंचकर सम्पन्न हुई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 19 नवम्बर को कथा की पूर्णारति होगी।