राष्ट्रीय स्तरीय जंबूरी जनवरी में पाली जिले के रोहिट क्षेत्र में आयोजित होना प्रस्तावित है। इसके लिये जोधपुर जिले में मंडल स्तरीय जंबूरी तैयारी शिविर चौपासनी विठ्लेस वन में आयोजित किया जा रहा है। जिला संगठन आयुक्त गाइड नीशु कंवर ने बताया कि इस शिविर में राष्ट्रीय स्तर के लोकनृत्य, कैंप फायर, मार्च पास्ट, कलर पार्टी प्रतियोगिताओं की तैयारी की जा रही है। इस शिविर में राज्य मुख्यालय द्वारा पदाधिकारी सुयश लोढ़ा, बृजरानी माथुर, हीरानाथ गोस्वामी, नारायणसिंह सोलंकी आब्जर्वर के रूप में उपस्थित है। सहायक संगठन राज्य आयुक्त बाबूसिंह राजपुरोहित ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए सभी अतिथियों का स्कार्फ पहनाकर शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में जिला जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही जालौर, पाली जोधपुर के स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं जिनके द्वारा कैंप की सामग्री बनाई गई। जंबूरी में किस तरह से राजस्थान अपना प्रतिनिधित्व करेगा उसका डेमोंस्ट्रेशन यहां पर प्रस्तुत किया गया।