एक भारत श्रेष्ठ भारत – आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन भाग 131 काशी हिंदू विश्वविद्यालय और अरुणोदय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस संगीत सम्मेलन में जोधपुर के संगीत किसलय संस्थान के साधकों ने लोक भजन व लोक गायन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोधपुर के संगीत निर्देशक पंडित सतीश बोहरा थे। समारोह की अध्यक्षता अरुणोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विश्वनाथ शर्मा थे। लोक भजन की प्रस्तुति से शुरू हुए कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।