इस वर्ष की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया। राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ जोधपुर में आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष जस्टिस विजय बिश्नोई ने किया गया। इस अवसर पर जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी, जस्टिस फरजन्द अली, जस्टिस कुलदीप माथुर, जस्टिस रेखा बोराणा, जस्टिस मदन गोपाल और 5 बैंचों में मनोनीत अधिवक्ता सदस्य उपस्थित रहे। इस लोक अदालत में आपसी सहमति से मामलों का निस्तारण किया गया।