राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट की ओर से एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर राजश्री राणावत और डॉक्टर रामलाल सैनी ने बताया कि इस कैंप में सीनियर एडवोकेट विकास बालिया ने कन्वर्सेशन ऑन डेमोक्रेसी पर अपना व्याख्यान दिया। कैंप के दूसरे सत्र में ज्योति काटजू का ऑपरेशनल स्किल्स पर व्याख्यान हुआ। केएन कॉलेज निदेशक डॉ संगीता लूंकड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की इकाई चार, पांच और सात की छात्राओं ने शहर की कच्ची बस्ती क्षेत्र में जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया।