भारत विकास परिषद् की ओर से क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन 4 दिसंबर को स्थानीय माहेश्वरी जनोपयोगी भवन में किया जायेगा। मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात माथुर ने बताया की प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा के लिये क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गादत्त शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को बैठक आयोजित की गई। क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान क्षेत्र के सात प्रांतों के विजेता दल भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थी हिन्दी, संस्कृत और लोकभाषा में देशभक्ति गीतों का सामुहिक गान करेंगे। इस अवसर पर प्रतियोगिता के बैनर का भी विमोचन किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गादत्त शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों में मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता एवं राष्ट्र प्रेम के संस्कार विकसित करने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद् द्वारा यह प्रतियोगिता देश भर में 1967 से आयोजित की जा रही है इसमें प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थी भाग लेते हैं।