भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश करने पर राहुल गांधी का मिट्टी से तिलक लगा कर स्वागत किया जाएगा। जिस मिट्टी से तिलक किया जाएगा उसको लेकर एनएसयूआई राजस्थान ‘माटी यात्रा’ कर रही है। जिलाध्यक्ष दिलीप चौधरी ने बताया की एनएसयूआई जोधपुर माटी यात्रा के लिये अमृता देवी विश्नोई स्थान खेजड़ली और सच्चियाय माता मंदिर दोनां जगह जाएगी और वहाँ की मिट्टी लेकर आएगी। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूपाराम गर्ग, जेएनवीयू महासचिव जितेंद्र देवडा, उपाध्यक्ष सोमेश सोलंकी, वरिष्ठ छात्रनेता रामचंद्र जलवाणिया, मनीष बिश्नोई, पुखराज बिश्नोई, अक्षय दिवराया सहित एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।