रीट परीक्षा को देखते हुए रविवार को दूसरे दिन भी जोधपुर में नेटबंदी की गई। शनिवार के बाद रविवार को जोधपुर में परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया। जोधपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया। पेपर लीक रोकने के लिये ये कदम उठाया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में रीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में पेपर लीक नहीं हो, इसके लिये नेटबंदी का निर्णय लिया गया था। दो दिन तक आयोजित की गई इस परीक्षा में नकल रोकने के भी समुचित बंदोवस्त किये गये। इंटरनेट सेवा बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों के रूटिन के काम अटक गये।