प्रदेशभर में शनिवार से रीट परीक्षाएं शुरू हुई। इसके चलते पेपरलीक का जिन एक बार फिर बाहर आ गया। रीट की मुख्य परीक्षा के पहले दिन पुलिस ने जोधपुर में एक गिरोह का दबोचा। वहीं चार डमी अभ्यार्थी पकड़े गए। ये गिरोह बनाड़ रोड़ स्थित एक मैरिज गार्डन में परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर हल करा रहा था। इनमें 19 लड़के और 10 लड़कियां शामिल थी। पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया। इनसे मिले प्रश्न पत्रों की जांच की जा रही है। वहीं कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि पेपरलीक जैसी कोई बात नहीं है। रीट मेंस परीक्षा में जोधपुर में 80 हजार अभ्यार्थी शामिल हो रहे हैं। ये परीक्षा वैसे तो एक मार्च तक चलेगी लेकिन जोधपुर में ये परीक्षा शनिवार और रविवार दो दिन आयोजित की जा रही है। इसमें जोधपुर जिले के साथ ही अन्य जिलों के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। बोर्ड ने परीक्षा में किसी तरह की गडबड़ी को रोकने के लिये अभ्यर्थियायों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले एंट्री बंद कर दी। ऐसे में कई अभ्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गये। वहीं ड्रेस कोड की पालना नहीं करने वालों को भी परीक्षा में शामिल होने के लिये प्रवेश नहीं दिया गया।