झालामंड क्षेत्र में एक रेडियोग्राफर को क्लीनिक चलाते पकड़ा गया। इसके बाद
चिकित्सा विभाग की टीम ने क्लीनिक को सीज किया। जबकि रेडियोग्राफर को
कुड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया। चिकित्सा विभाग को शिकायत मिली थी कि यहां एक क्लीनिक को चिकित्सक की बजाय रेडियोग्राफर संचालित कर रहा है। इस पर चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि वास्तव में यहां रेडियोग्राफर ही क्लीनिक का संचालन कर रहा है। इस पर चिकित्सा विभाग की टीम ने क्लीनिक को सीज किया और रेडियोग्राफर को कुड़ी पुलिस थाने को सुपुर्द किया।