उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं को उम्मीद के पंख लग गए हैं। अस्पताल में उम्मीद मेडिकल कार्ड की अनिवार्यता लागू करने के बाद चिकित्सा सेवाएं पहले से कहीं ज्यादा व्यवस्थित होने लगी हैं। उम्मीद कार्ड से रोगियों के साथ-साथ चिकित्सकों व अस्पताल स्टाफ को भी सुविधा होने लगी है। उम्मीद कार्ड की अनिवार्यता लागू करने के समय अधिकांश पेंशनर्स ने अपने उम्मीद कार्ड नहीं बनवाए थे लेकिन रेलवे के कल्याण अनुभाग और रेलवे एम्पलाई बैंकिंग सोसाइटी ने विशेष शिविर लगाकर उनके उम्मीद कार्ड शीघ्रता से बनवाए, जिससे उनको मिलने वाली चिकित्सा सुविधाएं निरंतर हुई।