उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में व्यापारियों के साथ आयोजित बैठक में जॉइंट पार्सल प्रोडक्ट योजना से संबंधित नई नीतियों से अवगत कराया गया। डीआरएम जोधपुर गीतिका पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पोस्ट मैनेजर जनरल सचिन किशोर, जोधपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, मरुधरा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन एवं ट्रांसपोर्ट लीज होल्डर के प्रतिनिधि और व्यापारी उपस्थित रहे। डीआरएम ने बताया कि इसके लिए विभिन्न प्रोडक्ट्स उत्पादों के अनुरूप बॉक्स क्रेज बनाने बनाए जाएंगे। जिससे विभिन्न उत्पादों का परिवहन सुविधायुक्त शीघ्र व बिना किसी नुकसान के संभव हो पाएगा। इनबॉक्स ट्रेन की स्टेशन पर हैंडलिंग हेतु पार्सल कार्यालय में भी अत्याधुनिक आधारभूत संरचना का शीघ्र ही विकास किया जाएगा। जिससे पल्लेट्स, बॉल ट्रांसफर यूनिट, रोलर ट्रॉली, स्काइसर्स ट्रॉली, स्टैकिंग एरिया, बॉल डेक्स एरिया और कन्वेयर कन्वेयर सिस्टम आदि सम्मिलित हैं। डीआरएम ने बताया कि पार्सल से माल वहन में रेलवे ने सुरक्षित माल के पहन के लिए नई योजना चालू की है, जिसमें सामान को अलग से बने बॉक्स/क्रेज में रखा जाएगा तथा इस क्रेज/बॉक्स को सीधा पार्सल यान में चढ़ाया जाएगा, जिससे माल को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे में भारतीय पोस्ट विभाग द्वारा संयुक्त रूप जॉइंट पार्सल प्रोडक्ट योजना आरंभ की गई है। इसके अंतर्गत एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक रेल के माध्यम से परिवहन रेलवे द्वारा तथा फर्स्ट माइल से लास्ट माइल तक डिलीवरी पोस्ट विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी। इस प्रकार पार्सल प्रोडक्ट की डोर टू डोर डिलीवरी की सेवा प्रदान की जाएगी।