उत्तर-पश्चिम रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स में शामिल प्रथम बैंड की जोधपुर रेलवे क्लब में मनमोहक प्रस्तुति से महाप्रबंधक विजय शर्मा अभिभूत हो गए और इसके सहभागी बच्चों की प्रशंसा की।
मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर रेल खंड का वार्षिक निरीक्षण करने के बाद शर्मा देर शाम रेलवे क्लब पहुंचे जहां स्काउट्स बैंड के 32 सदस्यों ने उन्हें ग्रांड सेल्यूट देने के बाद बैंड वादन कर महाप्रबंधक और डीआरएम गीतिका पांडेय का मन मोह लिया। बैंड मास्टर कुमारी प्रमिला ने अपनी कमांड से सबका ध्यानाकर्षण किया। महाप्रबंधक ने बच्चों के बीच जाकर उनकी सराहना की। उल्लेखनीय है कि जोन के चारों मंडलों में बैंड पार्टी सिर्फ जोधपुर स्काउट में शामिल है। पार्टी के प्रशिक्षक निर्मल डांगी है।