संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल कार्यालय में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धा से याद किया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज गुप्ता ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर मंडल के समस्त शाखाधिकारियों और डीआरएम ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों व महिला कर्मियों ने अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।