16.6 C
Jodhpur
Thursday, December 7, 2023

spot_img

रेवतदान अन्याय के खिलाफ लडऩे वाले कालजयी कवि: प्रो: शेखावतरेवतदान चारण जन्म शताब्दी पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन

भारतीय साहित्य में आधुनिक राजस्थानी काव्य अपना विशिष्ट महत्व रखता है क्योंकि इस काव्य में आमजन के साथ होने वाले अन्याय एवं अत्याचार को प्रमुखता से उजागर किया गया है। इस परम्परा में रेवतदान चारण ने गरीब मजदूर तथा किसान के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ लडऩे वाले एक कालजयी कवि है जिन्होंने आजादी के समय राजस्थानी काव्य को नई दिशा और दशा प्रदान की। यह विचार राजस्थानी भाषा के ख्यातनाम विद्वान प्रोफेसर (डॉ.) कल्याणसिंह शेखावत ने साहित्य अकादमी एवं जेएनवीयू राजस्थानी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रेवतदान चारण जन्म शताब्दी दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह में व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि रेवतदान चारण एक स्वाभिमानी कवि थे जिन्होंने जीवनभर अन्याय और अत्याचार के खिलाफ काव्य सृजन किया। राजस्थानी विभागाध्यक्ष डॉ.गजेसिंह राजपुरोहित ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर सोहनदान चारण ने कहा कि कवि रेवतदान चारण खरी एवं खारी बात कहने वाले जनकवि थे जिनकी कविताएं आज भी लोक के कण्ठो में रची बसी है। उन्होंने कहा कि रेवतदान के काव्य पर आलोचनात्मक एवं तुलनात्मक शोध की मह्ती दरकार है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। समारोह संयोजक डॉ.गजेसिंह राजपुरोहित ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
संगोष्ठी के दूसरे दिन ख्यातनाम कवि-आलोचक प्रोफेसर अर्जुनदेव चारण, डॉ. पद्मजा शर्मा, डॉ. मदन सैनी, डॉ.कालूराम परिहार, मोहन सिंह रतनू, लक्ष्मणदान लालस, गोविंदसिंह चारण, विरेन्द्रसिंह लखावत, अब्दुल समद राही, भंवरलाल सुथार, खेमकरण लालस, अफजल जोधपुरी, शीन मीम हनीफ, एमआई माहिर, नफासत अली, संतोष चौधरी, रेणू शर्मा, धनंजया अमरावत, हरीश बीं. शर्मा, कैलाश कबीर, गौरव सिंह अमरावत, डॉ.लक्ष्मी भाटी, डॉ. भानुमति, तरनिजा मोहन राठौड, नीतू राजपुरोहित, सुमेरसिंह शेखावत, डॉ. मनोजसिंह, दिलीपसिंह राव, डॉ.भींवसिंह, डॉ.अमित गहलोत, डॉ. जितेन्द्र सिंह साठिका, महेन्द्रसिंह छायण, रविन्द्र चौधरी, डॉ. लक्ष्मणसिंह राठौड़, डॉ. इन्द्रदान चारण, नाथूसिंह इंदा, जगदीश मेघवाल, विष्णुशंकर, सौरभ सहित अनेक ख्यातनाम रचनाकार, शोध-छात्र एवं विधार्थी मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

148,267FansLike
3,062FollowersFollow
226FollowersFollow
- Advertisement -

Latest Articles