विश्व शौचालय दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक कार्यक्रम हुए। पंचायत समिति धवा के ग्राम पंचायत खुडाला के राजस्व ग्राम खाटावास में इस अवसर पर स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत के समस्त नागरिकों को रैली के माध्यम से शौचालय के उपयोग के बारे में बताया गया। रैली में महिलाएं, पुरुष, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खाटावास के छात्र शामिल हुए। पंचायत समिति धवा के स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जेठाराम ने शौचालय के उपयोग से होने वाले लाभ और खुले में शौच से होने वाले नुकसान के बारे में ग्रामवासियों को बताया।