जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से रेलवे मैदान में आयोजित एडवोकेट क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में रॉयल एकादश ने एक्सप्रेस एकादश को 82 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।फाइनल मुकाबले का उद्घाटन हाईकोर्ट के न्यायाधीश पुष्पेंद्र सिंह भाटी व न्यायाधीश नूपुर भाटी ने किया। फाइनल मुकाबले में रॉयल एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए जिसमें सन्नी ने 53, मोहम्मद उमर व हीराचंद ने 33- 33 रन बनाए। जवाब में एक्सप्रेस एकादशी की टीम 73 रन ही बना पाई। सन्नी ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार एवं हीराचंद ने दो विकेट लिए। प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण समारोह में न्यायाधीश विजय विश्नोई ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर राजस्थान हाईकोर्ट बार एडवोकेट्स के अध्यक्ष रणजीत जोशी, उपाध्यक्ष गोकुलेश बोहरा, दीपक थानवी, माया गहलोत, देवाराम एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। महासचिव एडवोकेट गिरधर सिंह भाटी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सन्नी को प्लेयर ऑफ द मैच एवं बेस्ट बॉलर और विक्रम सिंह को बेस्ट बल्लेबाज का खिताब दिया गया।