रोड़वेज कर्मचारियों को समय पर वेतन और सेवानिवृत कर्मचारियों को समय पर पेंशन देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर रोड़वेज कर्मचारी आंदोलन की राह पर हैं। इसके चलते जोधपुर शाखा और केंद्रीय कार्यशाला जोधपुर के कर्मचारियों और कल्याण समिति के कर्मचारियों ने राईकाबाग रोडवेज बस स्टेशन के गेट पर ‘ढोल बजाओ सरकार जगाओ’ के तहत प्रदर्शन कर रोष जताया। आंदोलन के तहत 22 और 23 नवम्बर को धरना और 24 को हड़ताल का आहवान किया गया है।