प्रदेशव्यापी आह्वान पर राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों ने मंगलवार से दो दिवसीय धरना शुरू किया। इन कर्मचारियों का कहना है कि, उन्हें पिछले दो माह का ना तो वेतन मिला है और ना ही रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन मिल रही है। साथ ही इनकी मांग है कि राज्य सरकार दो हजार नई रोडवेज बसें खरीद करे और दस हजार नए कर्मचारियों की रोडवेज में भर्ती की जाए। अगर सरकार इनकी मांगें नहीं मानती है तो आने वाले दिनों में वे आंदोलन को और तेज करेंगे।