बाल दिवस को अलग-अलग रूप में मनाया गया। ऐसे में कई बच्चे शहर के चर्चित रोबोटिक कैफे में बाल दिवस मनाने पहुंचे। इन्हें रोबोट की कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया। रोबोट द्वारा खाना परोसने के साथ सर्विस देने को देखकर बच्चे अभिभूत नजर आये। गौरतलब है कि जोधपुर शहर का एक मात्र रोबोटिक कैफे में रोबोट सर्विस देता है। ऐसे में ये कैफे लोगों की पसंद बन गया है। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे इस कैफे में रोबोट की कार्य प्रणाली को देखकर काफी उत्साहित नजर आये।